scorecardresearch
 

Funny Jokes: टीचर ने पूछा- बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क है? मिला ये ठहाकेदार जवाब

Viral Jokes: दिन की शुरुआत मजेदार जोक्स के साथ हो तो कहना ही क्या. हम लाए हैं ऐसे गुदगुदाने वाले जोक्स जो आपसे सिर्फ 5-6 मिनट लेंगे लेकिन आपका दिल, दिमाग और पूरा दिन तरोताजा कर देंगे, चलिए हंसने के इस सफर को शुरू करते हैं...

Advertisement
X
funny jokes
funny jokes

Latest Funny Jokes and Chutkule in Hindi:  लोग उसे ही पसंद करते है जो खुद तो खुश रहता ही है साथ ही दूसरों को भी खुश रखने की कोशिश करता है. मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हम खूब हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की, चलिए हंसने के इस सफर को शुरू करते हैं और पढ़ते है मजेदार चुटकुले.

Advertisement

> Girl-अपने बाल तो देखो जैसे घास उगी हो..
Boy- इसीलिए इतनी देर से सोच रहा हूँ के,
मेरे पास भैस क्यों खड़ी है !

> गर्लफ्रेंड: मेरी याद आती है तो तुम क्या करते हो?
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी पसंदीदा चॉकलेट खा लेता हूँ.
और तुम क्या करती हो मेरी याद आये तब,
गर्लफ्रेंड: मैं भी 'विमल' खा लेती हूँ.

> भाईसाहब आजकल की
जनरेशन की contact लिस्ट
देखकर डर ही लगता है…
‘Mummy New’, ‘Papa 2’
यह क्या है भाई?

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

>डॉक्टर : रमेश, अब तुम्हारी पत्नी कैसी है?
रमेश: अब काफी सुधार है उसकी तबियत में,
आज सुबह तो थोड़ी बहुत लड़ाई भी की उसने.

>टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर मे क्या फर्क है??
स्टूडेंट: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा,
ड्राइवर सोया तो, सबका टिकट कट जायेगा.

Advertisement

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement