Viral Jokes: व्यक्ति को मेंटल स्ट्रेस से निजात पाने के लिए हंसना-मुसकुराना बेहद जरूरी है. अपने खुशमिजाज स्वभाव से आप कई समस्याओं का हल आसानी से निकाल सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप खिलखिला उठेंगे और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1- शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी...
परेशान पति - अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो...!
पत्नी - मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...!
2- परीक्षा में सवाल आया था....
चैलेंज किसे कहते हैं...?
चानू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया
और आखिरी पेज पर लिखा -
अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया...
पति तिलमिला उठा और पूछा - मैंने क्या गलती की...?
पत्नी बोली - तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!
4- गोलूराम उदास बैठा था...
भोलूराम - क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...?
गोलूराम - क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आयी और न छाया...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).