Viral Jokes in Hindi: जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जितना खानपान जरूरी है उसी प्रकार मानसिक तौर पर फिट रहना भी अनिवार्य है. आप कितनी ही अच्छी डाइट क्यों न लें लेकिन यदि आप मेंटल स्ट्रेस से जूझ रहे हैं तो आप कभी स्वस्थ नहीं रह सकते. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इससे आपको खुद को खुश रखने में काफी हद तक मदद मिलेगी.
1- टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े.
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
गोलू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है.
2- मास्टर जी - मुहावरे का अर्थ बताओ
'सांप की दुम पर पैर रखना'
स्टूडेंट - पत्नी को मायके जाने से रोकना.
टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- लड़का: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की: नहीं.
लड़का: तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत
4- नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).