Viral Jokes in Hindi: कहते हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान पान ही नहीं हंसते मुस्कुराते रहना भी जरूरी है. ऐसा करने से इंसान तनाव मुक्त तो होता है. हम आपके हंसाने के लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स.
1) एक बार 10 डॉक्टरों ने मिलकर एक बड़े हाथी का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कम्पाउंडर से कहा - देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में.
कम्पाउंडर बोला - औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर सहाब नहीं दिखाई दे रहे.
2- पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना.. बैटरी फट जाएगी.
पत्नी - आप चिंता ना करें...मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर - 15 फलों के नाम बताओ.
बब्लू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
बब्लू - एक दर्जन केले
4) लड़का लड़की को फोन करता है....
लड़का - कहां हो?
लड़की - मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में...
घर पहुंच के बात करती हूं.
तुम कहां हो?
लड़का - जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं.
पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)