Jokes and Chutkule in Hindi: हंसने-हंसाने से जिंदगी गुलजार बनी रहती है. इसके साथ ही हम कई तरह के मानसिक बीमारियों से भी बचे रहते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद हंसते लोटपोट हो जाएंगे...
पत्नी- सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं.
धोबी ने हमारे दो तौलिये चुरा लिए हैं.
पति- कौन से तौलिये?
पत्नी- अरे! वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे...
गोलू अपने दोस्तों शायरी सुना रहा था,
गोलू ने कहा- ना ढूंढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में…
दोस्त बोले- वाह-वाह
गोलू- ठंड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूं अपनी रजाई में...
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ...
निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली,
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
निर्मल - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो...
भाई: क्यों रो रही हो?
बहन: मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई: कितने नंबर आए हैं?
बहन: केवल 90%
भाई: बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते हैं...
(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)