Funny Viral Jokes in Hindi: तनाव को कम करने के लिए ये मजेदार चुटकले करेंगे दवा का काम, पेट पकड़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.
1) एक बार एक दामाद शराब पी के घर लौटा...
फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस खोल कर काम करने लगा...
ससुर-आज फिर पी के आए हैं...
दामाद- नहीं...
ससुर- तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं.
2) चिंटू- पापा जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा- क्यों ?
चिंटू- अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं...
पापा- अबे तुझे किसने कहा?
चिंटू- अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे..
ऐसे ही मजोदार जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें Jokes In Hindi.
3) बबलू ने नाई की दुकान खोली
डबलू एक दिन बबलू की दुकान पर शेविंग कराने आया...
बबलू ने डबलू से पूछा- मूछ रखनी हैं, क्या ?
डबलू- हां
बबलू , डबलू की मूछ काट के बोला- ले रख ले, जहां तुझे रखनी हैं.
4) टीचर बच्चों का ग्रुप फोटो दिखाकर बोली – जब तुम बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे, ये रहा गोलू जो अमेरिका चला गया, ये रहा सोनू जो लंदन चला गया और ये रहा पप्पू जो यहीं का यहीं रह गया...
ये बात सुनकर पप्पू बोला - और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..
5) बैंक मैनेजर: कैश खत्म हो गया है कल आना.
सोनू : लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर: देखिये आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए..
सोनू: ठीक है बुलाओ शांति को, आज उसी से बात करूंगा!