scorecardresearch
 

Funny Jokes: पिंकू की कौन सी परेशानी सुन डॉक्टर बोला, भाग जा वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा...

Funny Jokes: पिंकू की कौन सी परेशानी सुन डॉक्टर बोला, भाग जा वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा... ये मजेदार चुटकुले आपको एनर्जी से भर देंगे. लोटपोट होकर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

Funny Jokes: ये मजेदार चुटकुले आपको एनर्जी से भर देंगे. लोटपोट होकर हंसने पर हो जाएंगे मजबूर.

Advertisement

1) पिकूं डॉक्टर के पास गया...
पिंकू: डॉक्टर साहब एक समस्या है.
डॉक्टर: क्या परेशानी है?
पिंकू: जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं.
डॉक्टर: ऐसा कब होता है?
पिंकू: फोन पर बात करते वक्त.
डॉक्टर: भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा.

2) पिंटू ने चिंटू से कहा: क्या लोगे यार, हलवा खाओगे या खीर?
चिंटू: अरे यार, तेरे घर में एक ही कटोरी है क्या?

3) एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था... उसे पीछे से धक्का लगा.
गंजे आदमी ने कहा: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा रहे हो!
दूसरे आदमी ने कहा: नहीं भाई, आपके सिर पर चढ़कर फिसलना नहीं है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें  Jokes In Hindi.

4) दो महारथी स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन हॉल से बाहर आकर...
पहला: तुझे पता था ये कौन सा पेपर था?
दूसरा: हां, गणित का था.
पहला: इसका मतलब तूने तो काफी कुछ कर लिया होगा.
दूसरा: अरे नहीं यार, साथ वाली लड़की के पास कैल्कुलेटर था.

Advertisement

5) परेशान प्रोफेशनल कर्मचारी
बॉस – कहां गये थे?
कर्मचारी – बाल कटवाने…
बॉस – ऑफिस टाइम में
कर्मचारी – बाल बढ़े भी तो ऑफिस टाइम में हैं…
बॉस – घर में भी तो बढ़ते हैं…
कर्मचारी – गंजा होकर तो नहीं आया हूं…जितने ऑफिस में बढ़े थे उतने ही कटवाए हैं…

 

 

Advertisement
Advertisement