scorecardresearch
 

Viral Jokes: पत्नी ने जब पति से कहा- बाजार से दूध और अंडे लेते आना, फिर जो हुआ उसे जानकर आएगी हंसी

Viral Jokes: अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

Advertisement
X
Latest Funny Jokes
Latest Funny Jokes

Latest Funny Jokes: हंसने से इंसान मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा रहता है. अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हंसने की आदत डाल लीजिए. हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

Advertisement

> पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो? 
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो 
पति- काश तुम एक कोयल होती 
पत्नी- तो फिर क्या करते?  
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की कूक कूक करती.

>रवि और सचिन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
रवि - मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

>सोनू ने अपने बाप को तमाचा मार दिया
पड़ोसी- अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है.
बापू – क्या करूं
ये अपनी मां पर गया है.

> मेले में बहुत भीड़ थी...
एक साहब एक महिला से कहने लगे -
माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.

Advertisement

>पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
हां, अगर बाजार में अंडे दिखे तो छः ले आना
पति- 6 पैकट दूध ले आया
पत्नी - 6 पैकेट दूध?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!
अब बताओ पति कहां पर गलत है?

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement