Funny Viral Jokes in Hindi: आपको जी भर के गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चटपटे जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान.
1) पत्नी: तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति: देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.
2) चिंटू: चैलेंज करता हूं कि मैं कुतुब मीनार को सिर पर रखकर मुंबई ले जा सकता हूं.
मीडिया वाले तुरंत वहां आ गए और पूछा... तुम करके दिखाओ.
चिंटू: बस आप लोगों मे से कोई कुतुब मीनार उठाकर मेरे सिर पर रख दें.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) रोहन: गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू ?
सोहन: बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो.
रोहन: उससे क्या होगा ?
सोहन: तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी.
4) पिताजी: रो क्यों रहे हो बेटा ?
रामू: टीचर ने मारा.
पिताजी: तुमने ही कोई गलती की होगी.
रामू: नहीं पापा मैं तो बस क्लास में आराम से पन्ने पलट रहा था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-