> डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
टीटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला- साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है?
> दो सहेली आपस में बात करती हुईं.
पहली- यार, भारतीय सीरियल के अनुसार, अगर दिया बुझ गया मतलब कोई लुढ़क गया.
दूसरी- और पूजा की थाली गिर गई मतलब एक्सीडेंट हो गया.
दोनों जोर से हंसी और बोलीं ये तो फिक्स है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं.
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है.
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.
> एक लड़का बस में खड़ा था. ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा.
लड़की- बदतमीज, क्या कर रहे हो?
लड़का- ग्रेजुएशन और आप?
> टीचर- बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
गप्पू- सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.
टीचर की बोलती हो गई बंद!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)