Funny Jokes in Hindi:आपको जी भर के हंसाने और ठहाके लगवाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर एकदम से आ जाएगी मुस्कान.
1) सुरेश: कल मेरे घर लुटेरे घुस आए...
नरेश: फिर क्या हुआ ?
सुरेश: वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे मे सो जाओ...
2) टीचर: वर्षा से सबसे ज्यादा लाभ क्या है ?
बच्चा: हमें...
टीचर: कैसे?
बच्चा: उस दिन विद्यालय का अवकाश हो जाता है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर: पक्षियों की नजर तेज होती है या मनुष्यों की ?
चिंटू: पक्षियों की...
टीचर: वो कैसे ?
चिंटू: क्योंकि उन्हें मैंने कभी चश्मा लगाए हुए नहीं देखा.
4) शिक्षक (छात्र से): क्या तुम लोग जानते हो कि अमेरिका में 15 वर्ष का बच्चा अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है ?
एक छात्र: सर भारत में तो 3 साल का बच्चा दौड़ने लगता है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)