Funny Jokes in Hindi: खुशी का खजाना है हंसना-हंसाना, ठहाके लगाना. जिस तरह अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है, उसी तरह जीवन में हंसना-हंसाना भी बहुत जरूरी है. खुश रहने के लिए पढ़ें ये वायरल जोक्स और चुटकुले.
1) टीना: हेलो... कहां हो मीना?
मीना: मोटीवेट कर रही हूं.
टीना: किसे?
मीना: किसे क्या मतलब?
तेरा 'वेट' कर रही हूं 1 घंटे से... 'मोटी'.
2) रोहन: शराब पीते पीते रोने लगा.
मोहन: क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
रोहन: यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दादी और पोता आपस में बात करते हुए...
दादी: लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है. देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है.
पोता: दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है.
4) दो सहेली आपस में बात करती हुईं.
पहली: यार...भारतीय सीरियल के अनुसार... अगर दिया बुझ गया मतलब कोई लुढ़क गया
दूसरी: और पूजा की थाली गिर गई मतलब एक्सीडेंट हो गया.
दोनों जोर से हंसी और बोलीं ये तो फिक्स है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-