> पति- जरा अलामारी से फाइल लेती आना.
पत्नी- यहां तो कहीं फाइल नहीं दिख रही है.
पति- तुम तो हो ही अंधी, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकती,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगी, इसलिए मैं पहले ही ले आया था.
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
> पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल रहा है?
पति- मेरे एक दोस्त ने मुझे ईंट मार दी.
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था न, उसकी बीवी का हाथ.
फिर क्या, पत्नी ने भी दो ईंट मार दी उसके सर पर.
अब बेचारा पति अस्पताल में भर्ती है.
> एक अंकल ने सोनू से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
सोनू ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> मोहन दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
दर्जी - 300 रुपए...
मोहन - और निक्कर की...?
दर्जी - 100 रुपए...
मोह - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)