टिंकू- तुम भीख क्यों मांगते हो, यह बुरा काम है
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
टिंकू - नहीं
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह बुरा काम है....
रिंकू- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं....
पिंटू- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू?
गुरुजी- बेटा बहुत आसान है, शादी कर लो
पिंटू - उससे क्या होगा?
गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां...इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी.....
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड होटल में खाना खाने गए
वेटर- क्या लोगे आप?
बॉयफ्रेंड- तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ
वेटर: क्या?
गर्लफ्रेंड- ये पागल पिज़्ज़ा मांग रहा है...
एक आदमी भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा, और बोला
मेरे दोस्त के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया
पुलिस- क्या हुआ तुम्हारे दोस्त के साथ?
आदमी- वो मेरी बीवी के साथ भाग गया...
किट्टू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था
डॉक्टर- तो अब क्या?
किट्टू - आपने नहाने को मना किया था
आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं अब नहा लूं....
पिंटू- भाई, मैंने एक चीज बनाई है, जिससे तू कोई भी चीज आर पार देख सकता है
चिंटू- वाह ऐसी क्या चीज बना दी है?
पिंटू - खिड़की.
चिंटू बेहोश...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)