Jokes in Hindi: जिन्दगी में जैसे खाना-पीना, सांस लेना जरूरी है ऐसे ही जरूरी है हसंना. इसीलिए सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लीजिए ताकि आपकी सेहत अच्छी बनी रहे. तो पढ़िए नीचे दिए गए मजेदार चुटकुले और बनाएं रखें हंसी-खुशी का माहौल.
>एक बार एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया.
अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वह दादी के साथ जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया, लेकिन दादी नहीं आईं.
घर जाकर दादा गुस्से से बोले तुम आईं क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए, मम्मी ने आने नहीं दिया.
> एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिए.
उन कैदियों में बादशाह ने एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था.
बादशाह- तुम कब से कैद में हो?
बुजुर्ग- आप के अब्बा के दौर से.
यह सुनकर बादशाह की आखों में आंसू आ गए और बोला.
इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की निशानी है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
>एक गरीब आदमी बोला-
ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी.
अचानक यमदूत उस आदमी के पास पहुंच गए.
और बोले तुम्हारी जान लेने आया हूं.
आदमी बोला- लो अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)