Viral Jokes in Hindi: हंसते मुस्कराते रहने से परेशानियां तो दूर होती ही हैं, साथ ही इंसान का स्वास्थ्य भी सही रहता है. डॉक्टर्स भी कहते हैं कि अच्छे मानसिक संतुलन के लिए हंसना मुस्कराना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज - जी पत्नी ने बहुत सख्त रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने के लिए मना कर देते
मरीज- जी वही किया था.
2) एक शराबी छत पे से नीचे गिर गया
सब लोग आए और पूछने लगे के क्या हुआ?
शराबी-पता नही भाई...मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी-मुझे घर जाने दो
चोर-तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे
आदमी-भाईसाहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.
4) बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
बॉयफ्रेंड- सुनो जरा...
गर्लफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
बॉयफ्रेंड- ठीक है.
गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)