Viral Jokes in Hindi: जीवन में सबसे जरूरी है खुश रहना. इससे आप तनाव मुक्त तो रहेंगे ही, साथ ही किसी भी तरह की मानसिक बीमारियों से ग्रसित भी नहीं होंगे. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स का सिलसिला.
1) बॉयफ्रेंड- आई लव यू.
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू.
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो.
बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की... इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.
2) टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं - इसका future tense बताओ?
स्टूडेंट- वो कल भी जायेंगे, किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) सोनू - यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
मोनू - भगवान बनाता है.
सोनू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया.
4) एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा...यार इसको कहीं देखा है...
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला..धत्त तेरी की, ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)