Viral Jokes in Hindi: आजकल इंसान ने अपने सपनों के पीछे भागते-भागते हंसना मुस्कराना छोड़ दिया है. ना जाने तनाव लेकर कब कई तरह की बीमारियों से ग्रसित भी हो जाता है. ऐसे में हंसते मुस्कुराते रहने से मानसिक दबाव कम होता है. इसलिए हम आपको खूब हंसाने के लिए लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह वाह...मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो.
2) मरीज - मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं.
डॉक्टर - बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं.
लड़का- लव यू जानू
क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में.
4) मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
गोलू - हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
गोलू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)