Viral Jokes in Hindi: जीवन में अगर तनाव मुक्त रहना चाहते हैं और तमाम बीमारियों से खुद को बचाना चाहते हैं तो हंसना मुस्कराना बेहद जरूरी है. हंसने-मुस्कराने से आप तो खुश रहेंगे ही, साथ ही आपके आसपास भी सकारात्मक माहौल बना रहेगा. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) बेटा - पापा भूकंप आया
पापा - अरे कहां आया?
बेटा - हमारे घर पूरा बेड हिला गया
पापा - कितनी तीव्रता का था?
बेटा - 5.3
पापा - बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है.
2) पत्नी - अगर मैं खो गई तो आप क्या करेंगे?
पति - मैं अखबार में इश्तेहार दूंगा.
पत्नी - तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?
पति - जहां भी रहो खुश रहो.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) एक मोबाइल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था...
अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें...
क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है
सभी पतियों के हित में जारी.
4) लड़का - क्यूं रो रही हो?
लड़की - मेरे मार्क्स बहुत कम आए हैं.
लड़का - बता कितने आए हैं?
लड़की - सिर्फ 80%
लड़का -अरे रहम कर रहम, इतने में तो दो लड़के पास हो जाते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)