Viral Funny Jokes in Hindi: अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम अपनी जीवन में इतना व्यस्त हो गए हैं कि हम हंसना खिलखिलाना भूल गए हैं. आपके बिजी शेड्यूल से तनाव कम करने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स. तो चलिए शुरू करते हैं हंसी का ये सिलसिला.
1) पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति- मुझे भी दो ना मूंगफली.
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी.
पति- बस एक.
पत्नी- और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है.
2) लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास...
सास: तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ.
लड़की: नेत्र नेत्र चाय.
सास: क्या मतलब?
लड़की: आई आई टी.
सास कोमा में है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बब्लू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया,
बॉस-क्या काम कर लेते हो?
बब्लू-सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं, डर सा लग रहा है इंटरव्यू में.
बॉस-अरे डरो नहीं मुझसे, बिल्कुल अपने दोस्त की तरह बात करो.
बब्लू- अरे यार, मैं तो फालतू में ही डर रहा था,
और बता यार भाभी कैसी है, बच्चे मजे में...
4) बिहारी ससुर अपने दामाद को पटियाला पैग पकड़ाते हुए भोजपुरी में कहा...
ससुर-बेटा, पियत हो का...
दामाद- आज सुबह से श्री गणेश किया हूं...
इसे खत्म कर लेते हैं...फिर अपनी वाली निकालता हूं...
ससुर बहोश...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)