Viral Jokes in Hindi: स्वस्थ जीवन जीने के लिए हंसना खिलखिलाना बहुत जरूरी है. खुश रहने से मानसिक तनाव तो कम होता ही है साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स.
1) सेल्समैन - मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला - मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन - मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति
आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...!
2) प्रेमी - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है...?
प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं...?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति (पत्नी से) - ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया...?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी...!
पत्नी - (चाय की चुस्की लेते हुए) - हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि मैं आगे वाला हूं...!
4) कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी...!
सोनू ने पूछा - तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे...?
लड़की ने जवाब दिया - पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था...!
सुनते ही सोनू बेहोश..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)