Viral Jokes in Hindi: अच्छी सेहत के लिए बढ़िया खान-पान के साथ हंसना-मुस्कराना बेहद जरुरी है. अगर आप जीवन में खुश हैं तो किसी भी तरह की समस्याओं का सामना आसानी से कर लेंगे. डॉक्टर्स भी लोगों को हमेशा हंसने-मुस्कराने की सलाह देते हैं. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स का सिलसिला.
1) रमेश (वकील से)- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए
वकील- क्यों?
रमेश- वो पिछले 5 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही
वकील- एक बार फिर अच्छी तरह सोच लो. ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.
2- टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली______चली
चिंटू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली
टीचर मुझसे मजाक कर रहे हो...अभी बताती हूं
चिंटू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया...वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) लड़की बॉयफ्रेंड से- हेलो क्या कर रहे हो
लड़का- क्या तुम्हारा रिचार्ज खत्म होने वाला है
लड़की- तुमको क्या लगता है, क्या मैं तुमको सिर्फ रिचार्ज के लिए ही फोन करती हूं
लड़का- तो?
लड़की- अच्छा सुनों न...कल मैं मॉल में 5000 हजार की ड्रेस देखी थी...दिलवा दो न
लड़का बेहोश...
4) बेटा- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी- वो कैसे बेटा?
बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)