scorecardresearch
 

Funny Viral Jokes: घर पहुंची पोलियो टीम के लिए मंगवाई बंदूक और कारतूस... पढ़ें मजेदार जोक्स

Funny Viral Jokes: आपके लिए एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट.

Advertisement
X
Viral Funny Jokes In hindi
Viral Funny Jokes In hindi

Viral Funny Jokes in Hindi: जब पोलियो टीम पहुंची घर तो पति ने पत्नी से मंगवाए कारतूस और बंदूक....पढ़ें मजेदार जोक्स.

Advertisement

1) एक छिपकली की नीलामी हो रही थी
पहली बोली थी--एक लाख
दुसरी बोली--दो लाख
तीसरी बोली--दस लाख
चौथी बोली--एक करोड़
इतने मे पुलिस पहुंच गई, मामला कोर्ट मे गया 
वहां जज के सामने फिर बोली लगी,
पहला --एक लाख
दूसरा --दो लाख
तिसरा -- दस लाख
चौथा --एक करोड़
इतने मे जज साहब बोल पड़े की
इस छिपकली मे ऐसी क्या खास बात है --कि इतनी ऊंची कीमत..??
तभी किसी ने कहा ...जज साहब ये छिपकली ही ऐसी चीज है ....जिससे बीवी डरती है....
जज साहब- 2 करोड़

2) डब्बलू (मेहमान से) : ठंडा लोगे या गरम?
मेहमान: दोनों ले आओ...
डब्बलू: प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ...

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) सोनू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था.
मोनू– ये क्या है?
सोनू– लव लेटर है.
मोनू– मगर ये तो खाली है.
सोनू– आज कल बोलचाल बंद है.

Advertisement

4) पल्स पोलियो की टीम घर आई…
रोहन (बीवी से): बंदूक और कारतूस कहां हैं…??
टीम भागी,पीछे से रोहन ने आवाज दी, रुको ओये रुको 
ये हमारे बच्चों के नाम हैं.!!


5) राजू की पत्नी बादाम खा रही थी...
राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ...
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी.
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है...

Advertisement
Advertisement