scorecardresearch
 

Viral Jokes: टीचर ने पूछा अगर मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए, छात्र ने दिया ये मजेदार जवाब

Chutkule in Hindi: हंसने मुस्कराने से स्वास्थ्य तो सही रहता ही है, साथ ही अन्य लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा..जिन्हें पढ़कर आप तनाव मुक्त हो जाएंगे.  

Advertisement
X
Viral Jokes In Hindi
Viral Jokes In Hindi

Viral Jokes in Hindi:अगर आप जीवन में खुश हैं तो किसी भी तरह की समस्याओं का सामना आसानी से कर लेंगे. डॉक्टर्स भी हमेशा हंसने-मुस्कराने की ही सलाह देते हैं. हंसने-मुस्कराने से आप स्वस्थ बने रहते हैं. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स का सिलसिला.

Advertisement

1) टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
छात्र- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.. क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे.

2) जज- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में जलती हुई माचिस की तीली क्यों रखी?
चोर- उसने ही कहा था कि अगर जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. Jokes in Hindi

3) बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था...
20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से बोला- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं.

4) टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
पप्पू - आम, केला, अमरूद
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
पप्पू - एक दर्जन केले.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)

 

Advertisement
Advertisement