scorecardresearch
 

Funny Jokes: जब चिंटू की बात सुनकर उड़े डॉक्टर के होश, जानने के लिए पढ़िए ये मजेदार चुटकुले

हंसने से शरीर और दिमाग दोनों को खुशी की डोज मिलती है. यदि आपको भी चाहिए ये डोज, तो हम लाए हैं आपके लिए मजेदार और फनी जोक्स का खजाना.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था.
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय में कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता.

Advertisement

 

डॉक्टर चिंटू से बोला- मोटापे का एक ही इलाज है.
चिंटू- क्या डॉक्टर…?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.
चिंटू- ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले…
डॉक्टर साहब बेहोश…

 

क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा- बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा?
पति, पत्नी, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
गप्पू खड़े होकर बोला- सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने की गप्पू की जमकर पिटाई…


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


चिंटू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!!
डॉक्टर- तो अब क्या ?
चिंटू- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं...अब नहा लूं क्या?

 

चिंटू रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और दूसरा निवाला मुर्गे को खिला रहा था...
तभी पास बैठा आदमी बोला- ये क्या कर रहे हो भाई?
चिंटू- दिखाई नहीं देता चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं. 

Advertisement

 

पहला दोस्त- आज सुबह एक लड़की मेरे बगल से HOT बोलकर निकल गई.
दूसरा दोस्त- फिर क्या हुआ ?
पहला दोस्त- चार घंटे पीछा करने के बाद पता चला कि वो बंगाली थी, हट बोल रही थी!!!

 

पत्नी- कहां जा रहे हो? 
पति- मरने.. 
पत्नी- कहीं भी जाओ, लेकिन स्वेटर पहनकर जाना. बाहर बहुत ठंड है, बीमार हुए तो तुम्हारी खैर नही.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement