scorecardresearch
 

Jokes: जब गर्लफ्रेंड ने निगल लिया सिक्का, बॉयफ्रेंड ने कही बड़ी मजेदार बात

Funny Chutkule: हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों ही लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

Advertisement
X
Jokes
Jokes

> डॉक्टर- कैसे हो? 
शराब पीना बंद किया या फिर नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.

Advertisement

 

> सिंटू- बिंटू, जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है.
सारा घर हिल रहा है 
बिंटू- ओए, चुपचाप जाकर सो जा, 
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा.
हम तो किराएदार हैं.

 

> बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 पैसे का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमें टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 पैसे का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला..


पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
वजह करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.

Advertisement

 

> मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
गोलू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

 

> गोलू- आलू ले लो...आलू ले लो..
दोस्त- जलेबी की जगह आलू क्यों बेच रहा है?
गोलू- चुप हो जा...सुन लिया तो मक्खियां आ जाएंगी!

 

> यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं.
औरत - बस दो मिनट दे दो.
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement