Viral Jokes: स्ट्रेस लेना किसी खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.
> अलग-अलग देशों में पति-पत्नी सोते समय एक-दूसरे
से क्या कहते हैं?
अमेरिका- गुड नाइट डार्लिंग.
ब्रिटेन- स्वीट ड्रीम्स डार्लिंग.
इंडिया- गेट का ताला लगा दिया ?
सिलेंडर ऑफ कर दिया ?
दूध/दही फ्रिज में रख दिया ?
मोटर बंद कर दी ?
आंगन की लाइट ऑफ कर दी ?
तो चलो सो जाओ फिर… सवेरे जल्दी उठना है.
> गर्लफ्रेंड गोलगप्पे खा रही थी,
15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा-10 और खा लूं
बॉयफ्रेंड- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा- नागिन
किसको बोला ?
बॉयफ्रेंड- मार क्यों रही है?
मैंने कहा- ना गिन, खा ले.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था,
टीचर- तुम परेशान क्यों हो ?
छात्र चुप रहा.
टीचर- क्या तुम पैन भूल गए?
छात्र फिर चुप रहा.
टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए?
छात्र फिर चुपचाप रहा.
टीचर- क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
छात्र- अरे चुप हो जा मेरी मां.
इधर मैं पर्चियां गलत सब्जेक्ट की ले आया और तुझे पैन पेंसिल की आग लगी है.
> मॉल में बिस्कुट चोरी करते हुए एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराया है.
जज बेहोश...कितनी सजा दें.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)