> पापा- बेटा जरा अपना मोबाइल देना
बेटा- एक मिनट पापा ऑन करके देता हूं.
वीडियो डिलीट...फोटोज़ डिलीट...मैसेजेस डिलीट
पापा लीजिए ऑन हो गया
पापा- अरे नहीं बस मुझे टाइम बता दे.
पापा की बात सुनकर बेटे ने सिर पकड़ लिया.
> डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
Funny Jokes: प्रेमिका के लिए इस हद तक गुजर गया बॉयफ्रेंड, जानकर हंसेंगे आप
> टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!
> ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हंसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है
> दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.
Jokes: मरीज ने कुछ इस तरह बयां की अपनी बीमारी, सुनकर डॉक्टर हुआ बेहोश
> लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो.
प्रेमिका- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें