Funny Jokes in Hindi: हंसना सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं माना जाता है. हंसने से मानसिक चिंता और तनाव छूमंतर होता है. इसके अलावा हृदय भी सेहतमंद रहता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे.
> बैंक की खिड़की पर खड़े आदमी को कैशियर ने कहा "पैसे नहीं है "
ग्राहक : दो नीरव मोदी और विजय माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा "बैंक में तो हैं तेरे खाते में नहीं हैं भिखारी."
> वैलेंटाइन डे पर बुजुर्ग कपल ने जवानी के दिनों को याद किया
बुर्जुग आदमी फूल लेकर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े उसके पैरों में दर्द हो गया लेकिन बुजुर्ग महिला नहीं पहुंची,
घर जाकर बुर्जुग आदमी गुस्से में बोला कि आईं क्यों नहीं?
बुजुर्ग महिला शर्माते हुए बोला- मम्मी ने आने नहीं दिया!
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है, सैलरी भी अच्छी है फिर आप यह सीखकर क्या करोगे?
>दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊं ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा
>एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
तभी एक पड़ोसी : तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा..
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
ये भी पढ़ें -