Funny Jokes: हंसने और खुश रहने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ ही हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इसलिए शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए हंसना-हंसाना और मुस्कुराना बहुत जरूरी है. आइए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले.
> एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया. बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया.
20 रुपये की इस किताब का नाम था...30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!'
> बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-
ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है, खाना खाया या नहीं?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चिंटू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं..
मिंटू - कौन-कौन से?
चिंटू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं!
> टीचर- अगर तुम्हारे पास 10 आम हों, उसमें से तुम 4 तुम रीना को 3 पिंकी और 3 चिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
स्टूडेंट- सर! मुझे 3 गर्लफ्रेंड मिलेंगी...
टीचर एक दम चुप.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)