scorecardresearch
 

Hindi Jokes: ऑपरेशन करवाए बिना ही अस्पताल से क्यों भागा टीटू? जानकर आ जाएगी हंसी!

Jokes 2022: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही, मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...

Advertisement
X
Jokes
Jokes

Funny Jokes: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.

Advertisement

> मास्टर – बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र – “मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!!!”
मास्टर जी बेहोश.

> टीटू - तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
शीटू - नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
टीटू- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
शीटू- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें

> टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे?
छात्र-  पैसा.
टीचर- गलत, मैं अक्ल चुनती
छात्र- आप सही कह रही हो मैडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़... दे थप्पड़...

Advertisement

> टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मॉरल
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मॉरल- जैसी करनी वैसी भरनी

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement