scorecardresearch
 

Hindi Chutkule: जब टिल्लू ने बताया 'OXFORD' का असली मतलब, मौंटी के उड़ गए होश!

Jokes 2022: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Latest Hindi Jokes
Latest Hindi Jokes

Majedar Jokes: खुश रहने से आप ज्यादा फिट व हेल्दी रह सकते हैं. जो लोग जिंदगी को खुलकर जीते हैं, खुल कर हंसते हैं, वह एक्टिव रहते हैं. इसलिए ये मजेदार चुटकुले पढ़िए और दिल खोलकर हंसिए.

Advertisement

>  टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश

> राहुल राजू के घर गई.
जैसे ही घर में राजू और उसकी पत्नी की तस्वीर दिखी तो बोला-
अबे तेरी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं.
राजू तुरंत बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें

> मौंटी- श्यामू , बोले तो... ये Ford क्या है? 
टिल्लू- भाई गाड़ी है...गाड़ी..! 
मौंटी- तो फिर, ये Oxford क्या है...? 
टिल्लू- सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी.

Advertisement

> जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य. 
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे... 
पति ने एक्टिवा बेच दी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement