scorecardresearch
 

Jokes: जब टीचर ने पूछा- सबसे बड़ा सांप कहां पाया जाता है? छात्र का जवाब सुन पकड़ लेंगे सिर

Latest Jokes: हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

Advertisement

> महिला- जब भी आप मुस्कुराते हैं ,सोचती हूं कि अपने यहां बुला लूं, या वहीं आ जाऊं.
लड़का आप सिंगल हैं?
महिला- सिंगल नहीं ,डेन्टिस्ट हूं...आपके दांत बहुत खराब हैं.

> टीचर- सबसे लंबा सांप कहां पाया जाता है?
राज- लूडो के 99 वाले खाने में...

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें

> लड़की- मैं एकदम अकेली हूं..कोई ध्यान नहीं देता है ,क्या करूं ?
लड़का- एक डीपी लंच के बाद और एक डीपी डिनर के बाद चेंज करो...एडिट के साथ.

> मोटू- आज मेरे कुछ दोस्त घर आ रहे हैं ,मेरे सारे खिलौने छिपाकर रख दो.
मम्मी- क्या तेरे सारे दोस्त चोर हैं ?
मोटू- नहीं ,लेकिन वो अपनी चीजें पहचान लेंगे.

> टीलू- अच्छा भोलू ये बताओ कि शादी वाले घर में सबसे ज्यादा क्या बनता है ?
मोलू- मेरे विचार से तो खाना.
टीलू- नहीं ,शादी वाले घर में दो चीजें हैं जो बार-बार बनती रहती हैं...एक तो चाय और दूसरा रिश्तेदारों का मुंह...

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement