Majedar Chutkule: हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
> लड़की सरकारी ऑफिस जाती है और कहती है
सर, मुझे इनकम टैक्स सर्टिफिकेट बनवाना है.
चपरासी -अंदर जाकर बाबू से मिल लीजिए.
लड़की ने तुरंत अपने बॉयफ्रैंड को फोन लगाया और बोली
बाबू, तुमने बताया नहीं तुम इनकम टैक्स सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.
> शहर में रहने वाली लड़की की शादी गांव में हो जाती है.
लड़की जींस पहन कर घर से बाहर जाने लगी,
सास- क्या जमाना है......
लड़की- दही जमा लेना मां जी, मैं शॉपिंग करके आती हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति बाहर बैठे अखबार पढ़ रहा था.
पत्नी- मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है,
एक बार पढ़ने के बाद अंदर आओ मुझे कुछ बात करनी है.
पूरा दिन हो गया पति अभी तक अखबार ही पड़ रहा है.
> बेबी तुम एक हफ्ते में कितनी बार दाढ़ी बनाते हो.
लड़का- दिन में 10 20 बार बना लेता हूं.
लड़की- बेबी तुम पागल हो इतनी बार दाढ़ी कौन बनाता है?
लड़का- अरे मैं नाई हूं.
> पत्नी- आज डिनर में मैंने तुम्हारे लिए स्पेशल डिश बनाई है,
खाते ही सारी गर्मी दूर हो जाएगी.
पति -अब ऐसा क्या बना दिया तुमने.....
पत्नी-नवरत्न तेल में पकोड़े.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)