Latest Chutkule: हंसना व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए औषधि के समान है. हंसने से मन खुश रहता है, चेहरे पर ग्लो आता है. साथ ही मानसिक तनाव तो छूमंतर हो ही जाता है, इसीलिए हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए.
> मीकू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.
टीकू- अच्छा ही हुआ, तू बच गया .
मीकू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.
> मौंटी- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है.
मम्मी- क्यों?
मौंटी- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
मौंटी- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था..
> अकबर- बीरबल मैं बड़ी कशमकश में हूं.
बीरबल- क्या महाराज?
अकबर- शरीर कहता है व्यायाम छोड़ दूं,आत्मा को जलेबी,समोसे पसंद है, क्या करूं?
बीरबल- शरीर तो नश्वर है,आत्मा की बात मानिए.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> दादा जी- बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है?
बिल्कुल आपकी लाइफ जैसी.
दादा जी- मतलब?
पोता- भगवान भरोसे.
> श्रीमतीजी- सुनो जी, अगर मैं तीन-चार दिन तक नहीं दिखूं तो आपको कैसा लगेगा ?
श्रीमानजी- मुझे बहुत अच्छा लगेगा.
फिर क्या था...
श्रीमतीजी सोमवार, मंगल , बुध और वीरवार को भी नहीं दिखाई दीं.
शुक्रवार को जब श्रीमानजी की आंखों की सूजन कुछ कम हुई तो श्रीमतीजी थोड़ी- थोड़ी दिखाई दीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)