Funny Jokes: अगर आपको रात में आसानी से नींद नहीं आती तो आज से ही हंसने की आदल डाल लें. हंसने से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन बनता है, जो हमें सुकून की नींद की देने में मदद करता है.
> रवि और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए सचिन ने उन्हें फोन किया.
उनकी नौकरानी ने फोन उठाया...
सचिन- हैलो, सुरेश है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं, उनकी मैरिज अननेसेसरी है न.
> टीटू अपना क्लासमेट से- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो...
लड़की - मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
टीटू - पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> बेटा- मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा.
मां- पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक.
> मोनू - इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
शौंटी - जानते हो कल रात की आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई. मोनू- तो इसमें क्या हुआ?
शौंटी- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं.
> गटरू साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने गटरू को रोका.
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है.
चिंटू- तो जा ना.... सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)