scorecardresearch
 

Jokes: टीचर ने पूछा- लड़कियां पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं...मिला ये मजेदार जवाब

Latest Jokes: हंसने मुस्कराने से आपके आसपास का माहौल सही तो रहता ही है. साथ में आप मानसिक रूप से भी बेहतर महसूस करते हैं. इसके अलावा आपके आसपास बीमारियां भी नहीं फटकती हैं.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

Hindi Latest Jokes: आजकल जीवन में खुश रहना बेहद जरूरी हो गया है. हंसने-मुस्कराने से आपके आसपास का माहौल सही तो रहता ही है साथ में आप मानसिक रूप से भी बेहतर महसूस करते हैं. इसके अलावा आपके आसपास बीमारियां भी नहीं फटकती हैं. इसलिए आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं कुछ चुनिंदा चुटकुले.

Advertisement

>पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना.
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.

>टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं? 
सोनू- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

>एक आदमी खड़े खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
दूसरा आदमी पास जाकर बोला: भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

>एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है
फिर क्या था मण्डप मे ही…
दे चप्पल दे चप्पल.

Advertisement

>परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था...
टीचर - यह क्या कर रहे हो?
फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र - सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)


 

Advertisement
Advertisement