Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों चेहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ना और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
>ग्राहक- कोई अच्छी सी कंपनी का बढ़िया सैनिटाइजर होगा आपको पास?
दुकानदार- हां हां है.
ग्राहक- तो हाथ सैनिटाइज कर और दो किलो चावल और चीनी बांध दे.
>टिंकू- भाई तुझे जीवन में क्या चाहिए?
मंटू- ढेर सारा पैसा.
टिंकू- पैसे को साइड में रख दे, अब बता.
मंटू- साइड में रखा हुआ पैसा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़का शहर में पढ़ने गया, उसकी शहर की लड़की से पहली बार बात हुई-
लड़की-तुम्हारा निक नेम क्या है ?
लड़का-ये क्या होता है ?
लड़की-अरे तुमको घर पर सब किस नाम से बुलाते हैं?
लड़का-कंजर, नालायक, लफंडर
लड़की बेहोश.
> मोलू- बापू मैं तेरा बड़ा ध्यान रखता हूं
बापू- मुझे पता है पुत्तर
मोलू- बापू तूने बोला था ना कि 10वीं में पास होने पर तुझे बाइक दिलाऊंगा
बापू- हां कहा तो था
मोलू- ले तो पैसे बच गए तेरे
बापू ने फिर लट्ठ से मार लगाई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)