Majedar Chutkule: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास जल्दी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
> टिंकू- कल मेरी पड़ोसन कह रही थी कि उसके पेट में बहुत चूहे दौड़ रहे हैं,
मिंकू- तो फिर?
टिंकू- मैंने आंटी को चूहे मारने की दवा खिला दी,
अभी तक सो रही हैं आराम से, और थैंक यू भी नहीं कहा.
>टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं?
सुरेश- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर- वह कैसे?
क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है.
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे.
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है.
अलादीन और पति दोनों गायब हैं.......
>पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चालन क्यों काटा?
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी. इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)