scorecardresearch
 

Jokes: इंस्पेक्टर ने लड़की से कहा- जब यह लड़का तुम्हें जबरदस्ती किस कर रहा था तो तुमने रोका क्यों नहीं, लड़की का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप

Majedar Chutkule: अगर हम करीबन आधे घंटे हंसे तो हमारी मांसपेशियों को काफी रिलेक्स मिलता है. हंसना एक एक्सरसाइज की तरह है. जो लोग ज्याद हंसते हैं, उनकी त्वचा बाकियों के मुकाबले ज्यादा ग्लो करती है.

Advertisement
X
Hindi Jokes
Hindi Jokes

Latest Hindi Jokes: हंसना हर तरीके से हमें फायदा पहुंचाता है, हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है, इंस्टेंट मूड ठीक करने का सबसे अच्छी तरीका भी हंसना ही है.

Advertisement

> इंस्पेक्टर साहब,
एक लड़के ने मुझे Kiss कर लिया
इंस्पेक्टर- जब वो Kiss कर रहा था तो
तुमने रोका क्यों नहीं? पिंकी- कैसे रोकती साहब,
मैंने मेहंदी लगायी हुई थी.

> कौन कहता है औरते अपनी गलती नहीं मानती,
मेरी वाली तो रोज कहती है कि
गलती हो गयी तुमसे शादी करके.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> भाई ऊपर वाला आज कल मुझपर बहुत मेहरबान है.
टीटू- कैसे पाजी
मंटू- रात मैंने भगवान से कहा कि
मेरी किसी लड़की से सेटिंग करा दो
टीटू- फिर जल्दी बता ?
मंटू- तुरंत मेरे मोबाइल पर मैसेज आया
रुपाली से अभी बात करें डायल करें 5555
कॉल रेट 5 रुपये /मिनट
टीटू- सुन तो ली मगर थोड़ी महंगी.

> मेरे होंठ कितने खराब हैं
डॉक्टर- प्लास्टिक सर्जरी करा लो
लड़की- कितने पैसे लगेंगे
डॉक्टर- छह लाख रुपये
लड़की- अगर प्लास्टिक मैं खुद ला दूं तो
डॉक्टर – फेवीकॉल भी लेती आना
फ्री में चिपका दूंगा.

Advertisement

> लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थीं,
पहली- पता है मुझे 20 साल तक कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ,
दूसरी- हे भगवान ! फिर तूने क्या किया?
पहली- करना क्या था,
जब 21 साल की हुई तब पिताजी ने शादी करवाई ,
तब जाके मुन्ना हुआ.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement