Hindi Jokes 2022: आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए ताकि मानसिक तनाव कम किया जा सके. माइंड फ्रेश करने के लिए पढ़ें ठहाकेदार और मजेदार चुटकुले.
> लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे.
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना.
लड़की वालों के आते ही
बेटा - पापा जरा चाबी देना,
वो प्लेन धूप में खड़ा कर दिया है,
अंदर कर देता हूं.
>बेबस पति ने बयां की प्यार की दास्तां.... कितना दर्द है मोहब्बत में...
तनहाई अलग...
जुदाई अलग...
बेवफाई अलग...
और
बीवी को पता चल जाए तो कुटाई अलग..
> एक छोटे बच्चे ने अपनी मां से कहा -
मां मैं इतना बड़ा कब हो जाउंगा कि आपसे बिना पूछे कहीं भी जा सकूं...?
मां ने बहुत प्यार से कहा - बेटा इतना बड़ा तो तेरा बाप भी नहीं हुआ.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पापा - बेटा सिगरेट का पैकेट ले आ,
सही लाना चेक करके.
थोड़ी देर बाद
बेटा - ये लीजिए पापा.
पापा - इसमें एक कम क्यों है?
बेटा - चेक करके लाया हूं ना, इसलिए.
> मनोज- सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है...?
टीटू- क्यों?
मनोज- ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)