Latest Jokes: हंसना हमारी त्वचा को खूबसूरत तो बनाता ही है साथ ही हंसने के दौरान कैलरी बर्न होती हैं, जिससे मोटापे में कमी आती है. करीबन 15 मिनट तक हंसने से हम 10-40 कैलरी तक बर्न कर सकते हैं. आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> कंजूस आदमी ने पंडित जी को कम पैसे दिए और पूछा.
कोई ऐसा उपाय बताओ कि मैं मालामाल हो जाऊं.
पंडित जी- एक ऐसा मंत्र बताता हूं, जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
रोज किसी चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा''.
> भिखारी- क्या बात है साहब, पहले आप 100 रुपए देते थे, फिर 50 और अब 25...
साहब- पहले मैं कुंवारा था, अब शादी हो गई और एक बच्चा भी है,
भिखारी- वाह साहब वाह..
बहुत अच्छे...इसका मतलब पूरा परिवार मेरे हिस्से के पैसे पर ऐश कर रहा है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> इंसान को उतने ही पैर पसारने चाहिए जितनी चादर हो
नहीं तो पैर में मच्छर काट सकते हैं.
> योग गुरु- क्या योग करने से आपके पति की शराब की आदत में कोई बदलाव आया?
महिला- हां अब वो सिर के बल खड़े होकर शराब पी लेते हैं.
> सबसे सख्त व्यापारी होता है पानीपूरी वाला,
लड़की कितनी भी स्माइल दे
लेकिन बन्दा कभी गिनती नहीं भूलता.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.