Hindi Chutkule: हंसना हमारी त्वचा को खूबसूरत तो बनाता ही है, साथ ही हंसने के दौरान कैलोरी बर्न होती है, जिससे मोटापे में कमी आती है. करीबन 15 मिनट तक हंसने से हम 10-40 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं.
> शौंटी एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है.
बैंक मैनेजर - किसके साथ?
शौंटी- आपकी बैंक में जिसके अकाउंट में सबसे ज्यादा पैसा हो
उसके साथ खोल दीजिए.
बैंक मैनेजर (गार्ड से) - धक्के मारकर बाहर निकालो इसको.
> पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां कल्कि करें
> राहुल- रात भर मुझे नींद नहीं आई.
मनोज- क्यों?
राहुल- रात भर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.
> एक लड़की की स्कूटी खराब हो गई,
लड़की अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेकर गई,
लड़की- मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है,
मैकेनिक- मैडम इंजन में दिक्कत है और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे,
लड़की- अरे ये छोटी मोटी बातें होती रहती हैं,
पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़.
> मंटू- मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
मंटू- कार्टून नेटवर्क.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)