scorecardresearch
 

Funny Jokes: नाम पूछने पर लड़की क्यों बोली- पहनकर बताऊं या दिखाकर? पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

Viral Chutkule in Hindi: आपकी हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

Viral Jokes: हंसने से आसपास कोई बीमारी भी नहीं फटकती है. यहीं वजह है कि डॉक्टर्स भी मरीजों को हंसते और मुस्कराने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
 

Advertisement

> मेले में बहुत भीड़ थी...
टोलू एक महिला से कहने लगे -
माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
टोलब- दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.

> लड़का- आपका नाम क्या है?
लड़की- पहनकर बताऊं या दिखाकर?
लड़का- क्या मतलब?
लड़की- पायल और आपका...
लड़का- लेकर बताऊं या देकर?
लड़की- मतलब?
लड़का- पप्पी...

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पति- तुम इतना क्यों चिल्लाती हो? 
पत्नी- क्योंकि हर बार गलती तुम ही करते हो 
पति- काश तुम एक कोयल होती 
पत्नी- तो फिर क्या करते?  
पति- फिर मैं तुझसे पूछता कि बता कौन ज्यादा गलती करता है और तुम कोयल की कूक कूक करती.

Advertisement

> चंटू और मंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


 


 

Advertisement
Advertisement