scorecardresearch
 

Jokes: ऐसा क्या गजब हुआ कि मच्छर हो गया इतना परेशान, पढ़िए मजेदार जोक्स

Latest Jokes: एक बार सोचकर देखिए अगर दुनिया में हंसी ना होती तो सब कितना मायूस होता. हंसी हमारे लिए सबसे अनमोल तोहफा है. हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

Hindi Chutkule: जीवन में कभी खुशियां आती हैं तो कभी दुख, जैसे हम अपनी खुशियों में हंसते-मुस्कुराते हैं, ऐसे ही हमें हर मुश्किल घड़ी हंसते हुए गुजारनी है. हर परिस्थिति में खुश रहना सीखना बेहद जरूरी है.

> आजकल लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे,
पर
फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे
अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए.

> एक मच्छर परेशान बैठा था
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है
चूहेदानी में चूहा,
साबुनदानी में साबुन.
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> मास्टर लड़की से- अपना नम्बर बताओ
लड़की-  Sorry I Have A Boyfriend.
मास्टर- रोल नम्बर बता- रोल नम्बर.

> मंटू- तुम्हारे पिताजी क्या करते हैं?
चंटू- जी वो गालियां खाने का काम करते हैं.
मंटू- क्या मतलब?
चंटू- जी वो Customer Care Executive हैं.

> मीकू- कल रात पता नहीं हमारे पड़ोसी को क्या हुआ,
आधी रात को आकर हमारा दरवाजा पीटने लगा.
चीकू- अच्छा फिर आपने क्या किया?
मीकू- मैंने क्या करना था, 
मैं भी मस्ती से तबला बजाता रहा.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement