Viral Jokes: हंसना सिर्फ हमारी मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ के लिए भी काफी लाभदायक है. कहते हैं हंसने से शरीर में खून बढ़ता है इसीलिए हंसना जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए.
> दो समधी ड्रिंक करने बैठे-
लड़के का पिता- कितना पानी डालूं?
लड़की का पिता- नो वॉटर.
लड़के का पिता- क्यों?
लड़की का पिता- हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते
ये होते हैं संस्कार.
> यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं.
औरत - बस दो मिनट दे दो.
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, Traveling to Yamlok.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?
संजू- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?
संजू- मरा हुआ परिंदा
टीचर- भाग पागल कहीं का..
> बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन टीटू नहीं हंसा.
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
टीटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.
> मेरी मां और मेरी पत्नी को कभी भी मेरे ऊपर यकीन दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
क्योंकि मेरी भोली मां मेरे पर कभी शक नहीं करतीं.
और मेरी पत्नी वो कभी मेरे ऊपर विश्वास नहीं करती.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)