> बेटा दारू पीकर घर वापस आया,
फिर पापा से बचने के लिए चुपचाप Laptop खोल कर पढ़ने लगा.
पापा- तूने फिर शराब पी.
बेटा- नहीं
पापा- तो फिर, सूटकेस खोल के क्या पढ़ रहा है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पुलिस- आपके पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाकर मर गए.
पुलिस- फिर इनके शरीर पर इतने सारे चोट के निशान कैसे?
महिला- पहले जहर खाने से मना कर रहे थे
पुलिस के उड़ गए होश!
> बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?
पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल
बच्चा- कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.
> तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में….
पति- क्या ढूँढ रही हो ?
पत्नी- हमारा पेटीकोट.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)