Majedar Chutkule: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहें कैसी भी परिस्थितियां हों चहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ना और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> मम्मी, मुझे इस बार अपने जन्मदिन पर Apple या Blackberry ही चाहिए.
मम्मी: अरे बेटा
पहले फ्रिज में जो सन्तरे और अंगूर रखे हैं वो तो ख़त्म कर.
> नितिन- आंटी जी चिंटू है क्या घर पर?
आंटी- हां है. गरमा गरम पोहे खा रहा है.
तुझे भी भूख लगी होगी न?
नितिन- हां.
आंटी- तो फिर घर जाकर खाकर आ
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- इस खाली स्थान को भरो. 900 चूहे खाकर बिल्ली----चली.
टीटू- 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली.
टीचर- मूर्ख मुझसे मजाक करता है? क्लास से बाहर जाओ.
टीटू- टीचर, मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वर्ना 900 चूहे खाकर बिल्ली क्या खाक चल पाती.
> टीटू- पापा आप शराब मत पिया करो.
पापा- पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
बेटा- इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे.
> जब देर रात कोई मेसेज करता है.
सोए नहीं, अभी तक ऑनलाइन हो, क्या हुआ ?
मन होता है कि अपना सड़ता हुआ मोजा उसपर फेंक दूं और बोलूं
होश में आ, तू भी तो ऑनलाइन है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)