Holi Jokes In Hindi 2022: होली के त्योहार पर सभी एक-दूसरे के साथ रंगों से खेलते हैं. इस दिन चेहरे पर रौनक और होठों पर हंसी बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले.
> आवश्यक सूचना ‼️
Holi में इतने भी पूराने कपड़े मत पहन लेना.
कि जिससे कोई तूम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जायें.
> जो पूरी सर्दी नहीं नहाए..
हो रही है उनको नहलाने की तैयारी,
अगर बाहर तुम नहीं आए, तो
घर में घूसकर मारेंगे पिचकारी.
बुरा ना मानो होली है.
> अब क्या रंग और क्या होली...
वो तो Valentines के दिन ही
किसी ओर की हो ली…
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!
अरे ये क्या ??
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
> लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है?
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं.
लड़का- क्यों ?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
Sunday मतलब Holi Day.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)