Holi ke majedar chutkule: रंगों के त्योहार होली पर सभी एक दूसरे का साथ मिलकर रंग गुलाल उड़ाते हैं और हंसी मजाक का सिलसिला चलता रहता है. ऐसे में हम आपके लिए होली से जुड़े कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> चप्पू- यार होली आ गई है.
गप्पू- हां यार सही बोला
चप्पू- होली पर एक आवश्यक सूचना है
गप्पू- क्या?
चप्पू- होली में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना..
कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए.
Latest Jokes: मैरिज सर्टिफिकेट को ध्यान से देख रहा था पति, वजह जानकर पत्नी को लगा झटका
> होली का अंतिम संदेश
होली का अंतिम संदेश (सभी के लिए)
सच-सच बताना....
आज कपड़े धोने के साबुन से कौन-कौन नहाया.
> लड़का (लड़की से) - हर संडे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है.
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं.
लड़का- क्यों ?
लड़की- अरे, हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि 'Sunday मतलब Holiday.
Latest Jokes: जब बस स्टैेंड पर खड़ी लड़की से फ्लर्टिंग करने लगा लड़का, मिला ये मुंहतोड़ जवाब!
> होली वाले दिन सिंगल लोग हल्दी से होली खेलें
पूरी शादी वाली फीलिंग आएगी
> टीचर- कोई चुटकुला सुनाओ.
छात्र- आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया.
अरे ये क्या??
होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया.
Latest Chutkule: स्कूल में गधा लेकर पहुंचा शौंटी और टीचर को बताई ये मजेदार वजह, पढ़ें वायरल जोक्स
> उन लड़कियों को भी होली की बधाई
जो अपने आप गालो पर चुटकी भर गुलाल लगा के
दो सेल्फ़ी लेकर अपलोड करेंगी और कैप्शन में डालेंगी
happy holi, too much fun friends!
> एक भयानक सत्य
सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता लेकिन,
होली के दिन अपनी औकात दिखा ही जाता है इसलिए सतर्क रहें!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)